अनुशासन सफलता की कुंजी है !!
ɪɴ 500 ᴡᴏʀᴅs...
Answers
अनुशासन ही सफलता की कुंजी है| अनुशासन पूरे जीवन में बहुत महत्व रखता है| और जीवन के हर कार्यों में इसकी जरुरत होती है| यह सभी के लिये आवश्यक है, जो किसी भी प्रोजेक्ट पर गंभीरता से कार्य करने के लिये जरुरी है| हमें हर समय इसका पालन करना है| चाहे वो स्कूल, घर, कार्यालय, संस्थान, फैक्टरी, खेल का मैदान, युद्ध का मैदान या दूसरी जगह हों|अर्थात यह खुशहाल और शांतिपूर्णं जीवन जीने की सबसे बड़ी जरुरत है| आज के आधुनिक समय में यह बहुत ही आवश्यक है| क्योंकि इस व्यस्तता भरे समय में यदि हम, अनुशासन भरे दिनचर्या का पालन ना करें तो हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा।डिसिप्लिन(Discipline) शब्द का पर्याय है जो कि “डिसाइपल” शब्द से बना है जिसका अर्थ है शिष्य| शिष्य से आज्ञा का अनुसरण करने की अपेक्षा की जाती है| संस्कृत में ये शास धातु के शब्द से बना हुआ है जिसका अर्थ नियमों का पालन करना है।या दूसरे शब्दों में यू कह सकते है-यह दो शब्दों से मिलकर बना है – अनु और शासन। अनु का अर्थ है पालन और शासन का मतलब नियम। हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है यह हमें नियमों का पालन करना सिखाता है।
✌✨यह आपका उत्तर है आशा करती हूं की आपको मेरा उत्तर काम आएगा धन्यवाद ✨✌☺
❥ᏗᏁᏕᏇᏋᏒ࿐
⇢अनुशासन सफलता कि कुंजी है इस बात में 100% सच्चाई हैं ! क्योंकि अनुशासन के बिना कभी सफलता मिल हि नहीं सकती हैं|
आप ने सभी सफ़ल लोगों को देखा होगा या उनके जीवन के बारे पढ़ा या सुना होगा उनमे बहुत अधिक अनुशासन रहती हैं किसी आम आदमी के मुकब्ले |
देखिए सबका अनुशासन अलग अलग होता हैं ! जैसे पढ़ाई करने का अनुशासन, समाज में रहने का अनुशासन, लोगों से बात करने का अनुशासन सभी का अनुशासन अलग अलग होता हैं लेकिन सबका अर्थ एक हि होता हैं और वो हैं अनुशासन !
अनुशासनो का चुनव मनुष्य ख़ुद करता हैं ! मनुष्य के जीवन कल मे अनुशासन उसके जरुरत और इच्छा के अनुसार बदलता रहता हैं अनुशासन मे रहने वाला व्यक्ति बनना थोड़ी मुश्किल वाली कम हैं आज के ज़माने में क्योंकि आज के युग मे tik tok, like, vigo video जैसे अन्य सोसल मिडया के आने बाद से तो ये देखने मे मिलता हैं कि लोग शायद अनुशासन मे रहना भूल हि गए हैं लोगों को अनुशासन का चुनवा बहुत सोच समझ कर करना पड़ता हैं !
लोग ऐसा इस लिए करते हैं क्यों वे अपनी ज़िन्दगी को एक सही रास्ता पे ले जा सकें ! वे अपनी ज़िन्दगी में वो मुकाम हांसिल कर सकें जो वो हांसिल करना चाहते हैं अनुशासन हिन व्यक्ति कभी भी अपनी ज़िन्दगी को सही रस्ते पे ले जाने के बारे नहीं सोच सकता हैं अनुशासन हिन व्यक्ति नशा, घूमने - फिरने और किसी के साथ भी बुरा बर्तव कर सकता हैं ! उसके ऊपर ख़ुद का भी कंट्रोल नहीं रहता हैं !
अनुशासन हमें आपने अन्दर से एनर्जी देती है ! अगर हामरे पास अनुशासन हैं तो हमें मोटिवेशन भी मिलती हैं अंदर से जो हामरे नामुमकिन काम को भी आसान बनाती हैं एक प्रकार से कहा जाए तो अनुशासन के बिना एक व्यक्ति कि ज़िन्दगी अधूरी हैं !