अनुशासन सफलता की सीढ़ी है अनुशासन का अर्थ ही है नियम में रहकर काम
करना किसी भी काम में कम समय में उत्तम फल पाने का सुगम साधन ही है अनुशासन. इसके उदाहरण हम अपने दैनिक
जीवन में प्रत्यक्ष देख सकते हैं बस स्टॉप पर पंक्ति बनाकर खड़े लोग सुगमता से बस में प्रवेश कर आराम से अपनी यात्रा कर
सकते हैं यहाँ अनुशासन टूटा नहीं कि दूसराही दृश्य उपस्थित हो जाता है धक्कम धक्का की स्थिति में कोई भी बस में नहीं
घुस पाता किसी के कपड़े फटते हैं तो किसी का बटुआ जेबकतरा पार कर लेता है कहीं बच्चे के चीखने की आवाज जाती है
तो कहीं कोई वृद्ध बस के पहिए से घिसटता चला जाता है बस चल देती है और फिर एक दूसरे को कोसते हुए हाथ मलते ह
जाते हैं जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है इसलिए विद्यालयों में अनुशासन की शिक्षा दी जाती है घर विद्यालय बाजार
दफ्तर सिनेमा घर पूजा घर चाहे हम कहीं भी हो इससे जीवन सुगम बनता है.
1) गद्यांश के लिए उचित शीर्षक दीजिए
2) अनुशासन का क्या अर्थ है?
3)पंक्ति बना कर खड़े होने से क्या लाभ है?
Answers
Answered by
1
Answer:
1 ) शीर्षक- "अनुशासन सफलता की सीढ़ी"
2) अनुशासन का अर्थ है नियम में रहकर काम
करना। किसी भी काम में कम समय में उत्तम फल पाने का सुगम साधन ही है अनुशासन.
3) बस स्टॉप पर पंक्ति बनाकर खड़े लोग सुगमता से बस में प्रवेश कर आराम से अपनी यात्रा कर
सकते हैं
Answered by
0
Answer:
-(क) गद्यांश का उचित शीर्षक-धर्म और कानून'। (ख) धर्मभीरू कानून की त्रुटियों का लाभ उठाते हैं। (ग) मनुष्यों से प्रेम करना, महिलाओं का आदर करना, झूठ बोलने से बचना, चोरी न करना तथा दूसरों को न सताना आदि धार्मिक सदुपदेशों को लोग आज भी मानते हैं। (4) भोजन का असली स्वाद उसी को मिलता है जो कुछ दिन बिना खाए भी रह सकता है।
Similar questions