Hindi, asked by madhugoyal073, 8 months ago

अनुशासन शब्द अन उपसर्ग तथा शासन मल शब्द से मिलकर बना है। इसका अर्थ है, किसी नियमा ।
रहकर, अर्थात नियमों में बँधकर कार्य करना। अनुशासन बाह्य और आंतरिक हाता हा जब म
सअनुशासन का पालन करते हैं, तब उसे आंतरिक अनुशासन कहते हैं। किसी व्यक्ति के दबाव में
रहकर जब हम अनुशासन का पालन करते हैं, तब उसे बाह्य अनुशासन कहत हा
कल्पना
सवाना बुआ का नाम वास्तव में ही सयानी था या उनके सयानेपन को देखकर लोग उन्हें सयानी
कहने लगे थे, सो तो मैं आज भी नहीं जानती।" यदि नामकरण विद्या का कोई पारखी सयानी
बुआ के नामकरण की भाँति, आपका नामकरण करेगा, तो आपका क्या नाम रखेगा और क्यों?
कार्यकलाप
1. जीवन में अनुशासन महत्वपूर्ण होता है। परंतु, अति अनुशासित जीवन के अपने दुष्प्रभाव होते
है। इसपर कक्षा में चर्चा कीजिए।
2. दिए गए वाक्यों को पढ़िए तथा इनके आधार पर वुआजी का चरित्र-चित्रण कीजिए।
• सब पर मानो बुआजी का व्यक्तित्व हावी है।
• सारा काम वहाँ इतनी व्यवस्था से होता, जैसे सब मशीने हों, कायदे में बँधीं।
• जो पसिल वे एक बार खरीदती थी, वह जब तक इतनी छोटी न हो जाती कि उनकी पकड़ में भी
न आए, तब तक उससे काम लेती थी।
• उम्र के साथ साथ उनकी आवश्यकता से अधिक चतुराई भी प्रौढता धागा ।​

Answers

Answered by chetanagawande2006
1

Answer:

ñisbuv5vinpnibvvbsbdbdnmshysnsb

Similar questions