Hindi, asked by moni4082, 10 months ago

अनुशासनहीनता पर निबंध 150 शब्द में। आसान शब्दों में।

Answers

Answered by Swetlana123
2

आज समाज में अनुशासनहीनता देखी जा रही है। विद्यालय, छात्रावास, घर, समाज सभी अनुशासन से दूर हो रहे हैं। इसका मूल कारण है कि मनुष्य अपने से बढ़ो अपने समाज तथा धर्म के नियंत्रण से मुक्त होकर जीना चाहते हैं। इससे अपराध, लड़ाई- झगड़ा, ईर्ष्या -द्वेष आदि की भावना बढ़ रही है जो अत्यंत दुखद है।

अनुशासन का जीवन में महत्व स्वयं सिद्ध है। आत्यव हमारा कर्तव्य है कि आत्म नियंत्रण विवेक तथा अच्छे संस्कारों के पालन से हम खुद को अनुशासनहीन बनने के बजाय अनुशासन द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहिए।

hope it helps!!

Mark it as brainliest ..

Similar questions