Hindi, asked by mamtapandey33124, 19 days ago

अनंत /अनिता चौधरी, 20 ,सीता सदन ,नासिक से प्रधानाचार्य, कृष्ण विद्यालय ,लक्ष्मी रोड, नासिक को पत्र लिखकर अपना वर्ग शुल्क (परीक्षा शुल्क) माफ कराने के लिए प्रार्थना करता/ करती है।​

Answers

Answered by nileshsirvi201
2

Answer:

शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय / प्रधानाचार्या महोदया,

आनंद पब्लिक स्कूल,

क ख ग,

दिल्ली

विषय- शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं स्कूल में कक्षा तीन ‘अ’ का छात्र/छात्रा हूँ। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है। मैं अपने वर्ग का/की होशियार और मेहनती छात्र/छात्रा हूँ। मेरे पिताजी की आर्थिक स्थिति संतोषजनक नहीं है। कृपया आप मेरा/मेरी मासिक शुल्क माफ करने की कृपा प्रदान करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा

क ख ग

वर्ग- तीन ‘अ’

Answered by rajshreegurav38
0

Answer:

दिनांक : १०/०२/२०२१

प्रति,

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

एच. डी. जैन कॉलोनी ,आरा।

विषय : परीक्षण - शुल्क माफ करने के संबंध में

मान्यवर महोदय/ महाशय ,

सविनय निवेदन है कि मैं एक अति निर्धन छात्र हूँ। मेरे पिताजी एक साधारण किसान है। प्राकृतिक आपदा के कारण इस वर्ष फसल नष्ट हो चुकी है। इस कारण आर्थिक स्थिति अत्यधिक जर्जर है। ऐसी स्थिति में मैं परीक्षा शुल्क जमा करने में असमर्थ हूँ।

अतः श्रीमान के करबद्व प्रार्थना है कि मेरी पारिवारिक आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेरा परीक्षा शुक्ल पूर्णतः है माफ करने की महती कृपया प्रदान करें। मैं इसके लिए श्रीमान का सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र,

राजेश कुमार

Similar questions