Biology, asked by satvikyadav2396, 1 year ago

अन्तः कर्ण में सन्तुलन स्थापित करने वाला भाग है-
(अ) इनकस
(ब) सेकुलस
(स) सेकुलस, युट्रीकुलस, अर्धवृत्ताकार नलिकाएँ
(द) कॉटी के अंगे।

Answers

Answered by Anonymous
0

मानव व अन्य स्तनधारी प्राणियों मे कर्ण या कान श्रवण प्रणाली का मुख्य अंग है। कशेरुकी प्राणियों मे मछली से लेकर मनुष्य तक कान जीववैज्ञानिक रूप से समान होता है सिर्फ उसकी संरचना गण और प्रजाति के अनुसार भिन्नता का प्रदर्शन करती है। कान वह अंग है जो ध्वनि का पता लगाता है, यह न केवल ध्वनि के लिए एक ग्राहक (रिसीवर) के रूप में कार्य करता है, अपितु शरीर के संतुलन और स्थिति के बोध में भी एक प्रमुख भूमिका निभाता है।

Similar questions