Biology, asked by mishra71727374, 11 months ago

अन्तः पद्रव्यी जालिका से आप समजते हैं,​

Answers

Answered by sidharth56
1

Answer:

जीवद्रव्य के केन्द्रक रहित भाग तथा कोशिका कला के अंदर एक द्रव्य भरा होता हैं , जिसे कोशिका द्रव्य ( Cytoplasm ) कहते हैं |

यूकैरियोटिक कोशिकाओं के कोशिका द्रव्य में थैली युक्त छोटी नलिकावत जालिका तन्त्र में बिखरा हुआ , आपस मे जुड़ा एवं चपटा रहता हैं जिसे अन्तः प्रद्रव्यी जालिका कहते हैं |

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका ( Endoplasmic reticulum ) की खोज k. R. Porter ने की थी |

Explanation:

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका ( Endoplasmic reticulum ) केन्द्रक कला से कोशिका कला तक फैली रहती हैं तथा केन्द्रक कला से अन्तः प्रद्रव्यी जालिका का निर्माण होता हैं |अन्तः प्रद्रव्यी जालिका कोशिका द्रव्य तथा केन्द्रक द्रव्य के बीच सम्बन्ध स्थापित करता हैं | अन्तः प्रद्रव्यी जालिका विभाजन करने वाली कोशिकाओं में ज्यादा अल्पविकसित होती हैं जबकि लिवर सेल , पेन्क्रिआज में अधिक विकसित होती हैं |

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका के प्रकार आकृति के आधार पर

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका आकृति के आधार पर तीन प्रकार की होती हैं

सिस्टर्नी

थैलियाँ ( Vesicles )

नलिकाएँ ( Tubules )

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका के प्रकार राइबोसोम के आधार पर

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका राइबोसोम के आधार पर दो प्रकार की होती हैं

सपाट अन्तः प्रद्रव्यी जालिका ( Smooth Endoplasmic reticulum ) – SER

कणिकामय अन्तः प्रद्रव्यी जालिका ( Granular / Rough Endoplasmic reticulum ) – GER या RER

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका के कार्य

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका को अन्तः कंकाल भी कहते हैं क्योंकि अन्तः प्रद्रव्यी जालिका कोशिका के अंदर यांत्रिक शक्ति प्रदान करता हैं |

कणिकामय अन्तः प्रद्रव्यी जालिका ( RER / GER ) प्रोटीन संश्लेषण की क्रिया में भाग लेते हैं |

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका पदार्थों के प्रवेश करने तथा बाहर निकलने की क्रिया पर नियंत्रण रखता हैं |

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका केन्द्रक आवरण का निर्माण करता हैं |

सपात अन्तः प्रद्रव्यी जालिका ( SER ) ग्लाइकोजन का निर्माण व संग्रह करता हैं

hope it helps u mark as brainliest n follow plz.

Similar questions