अन्तर्जात शक्तियाँ किसे कहते हैं?
Answers
Answered by
0
Answer:
अंतरजाल शक्तियां ऐसी शक्तियां होती है जो स्वयं से अर्जित होती है
Answered by
1
पृथ्वी के अंदरूनी भाग में बनने वाली शक्तियों को ‘अंतर्जात शक्तियां’ कहते हैं। जिन शक्तियों के कारण धरातल पर अक्सर नये भू-भागों का निर्माण हो जाता है।
Explanation:
अंतर्जातीय धरातल के नीचे गहराई से उत्पन्न होती है और बहुत ही धीमी गति से कार्य करती रहती हैं। इन्हीं शक्तियों से पर्वतों का निर्माण होता है और धरातल पर विषमताओं का सृजन भी इन्हीं शक्तियों के कारण होता है।
कुछ अंतर्जात शक्तियों द्वारा आकस्मिक प्राकृतिक घटनाएं भी घटित होती हैं, जैसे कि ज्वालामुखी फूटना, भूकंप आना आदि। पृथ्वी के धरातल पर अंतर्जात एवं बहिर्जात बलों द्वारा भौतिक दबाव एवं रासायनिक प्रक्रियाओं के कारण भूतल के विन्यास में अक्सर परिवर्तन होता रहता है।
Similar questions