Hindi, asked by karismasahu9824, 9 months ago

अनादर sabdh ka samas vigrah

Answers

Answered by sumitkaushik291
0
th answers.. अन +आदर ।।।।।
Answered by jayathakur3939
8

अनादर शब्द का समास विग्रह

अनादर का समास विग्रह = न आदर

अनादर का समास है  = (तत्पुरुष समास)

तत्पुरुष समास वह होता है, जिसमें उत्तरपद प्रधान होता है | इस समास में आने वाले कारक चिन्हों को, से, के लिए, से, का/के/की, में, पर आदि का लोप होता है।

समास की परिभाषा के अनुसार किन्हीं शब्दों के समूह का संक्षिप्तीकरण एक नए शब्द की उत्पत्ति की जाती है तो नया शब्द ‘समास’ कहलाता है। ये नया शब्द सामूहिक शब्दों वाले शब्दों के अर्थ को ही बताता है। जब उस सामासिक शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों वाले स्वरूप में लाया जाता है तो उसे ‘समास विग्रह’ कहते हैं।

समास के छः प्रकार हैं

  1. तत्पुरुष समास
  2. अव्ययीभाव समास
  3. कर्मधारय समास
  4. द्विगु समास
  5. द्वंद्व समास
  6. बहुव्रीहि समास
Similar questions