Biology, asked by edccshimla786092, 7 months ago

अनुवांशिक पदार्थ का खोज किसने किया था​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ अनुवांशिक पदार्थ का खोज किसने की थी ?

➲ फ्रेडरिक मिशर ने

⏩ अनुवांशिक पदार्थ की खोज सर्वप्रथम फ्रेडरिक मिशर ने की थी। फ्रेडरिक मिशर जो कि एक  चिकित्सक और जीव वैज्ञानिक थे, उनका जन्म स्विट्जरलैंड में 13 अगस्त 1844 को हुआ था। उन्होंने ही सबसे पहले आनुवंशिक पदार्थ की खोज की। उन्हें ही सबसे पहले न्यूक्लिक अम्ल अलग करने में सफलता प्राप्त करने का भी श्रेय है। उन्होंने आनुवंशिक पदार्थ डीएनए की खोज की थी। उनकी खोज के आधार पर फ्रेडरिक ग्रिफिथ अपने प्रयोग द्वारा अनुवांशिक पदार्थ की व्याख्या की।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions