अनुवांशिक रूपांतरित फसलों के कोई दो लाभ लिखिए
Answers
Answered by
0
Answer:
अनुवांशिक रूपांतरित फसलों के कोई दो लाभ
- फसलों के रोग प्रतिरोध होने से उत्पादन में वृद्धि होती है वह कटाई पश्चात होने वाले नुकसान से कमी आती है
- फसल की पोशाक गुणवत्ता व खनिज उपयोग क्षमता में वृद्धि हो जाती है
Answered by
1
अनुवांशिक रूपांतरित फसलों के लाभ
Explanation:
- अनुवांशिक रूपांतरित फसले ऐसी फसले होती है, जिनका डीएनए अनुवांशिक अभियांत्रिकी की मदद से परिवर्तित किया जाता है, जिससे उस फसल में एक नई विशेषता को डाला जाता है जो आमतौर पर उस फसल में मौजूद नही होती।
- अनुवांशिक रूपांतरित फसलों के लाभ:
- इन फसलों की पौष्टिक मात्रा अन्य साधारण फसलों के मुकाबले ज्यादा होती है।
- इन फसलों के प्रयोग से उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है, जिससे किसानों के आयतन में वृद्धि होगी।
- इनके उपयोग से कीटनाशकों के प्रयोग को कम किया जा सकता है।
Similar questions