Hindi, asked by kameshwarivetti76, 2 months ago

अनुवाद का शाब्दिक अर्थ है :​

Answers

Answered by GιяℓуSσυℓ
4

Answer:

किसी भाषा में कही या लिखी गयी बात का किसी दूसरी भाषा में सार्थक परिवर्तन अनुवाद (Translation) कहलाता है। ... 'वाद' में 'अनु' उपसर्ग उपसर्ग जोड़कर 'अनुवाद' शब्द बना है, जिसका अर्थ है, प्राप्त कथन को पुनः कहना।

Answered by pragyan07sl
0

Answer:

अनुवाद का शाब्दिक अर्थ है :

'वाद' में 'अनु' उपसर्ग मिलाकर 'अनुवाद' शब्द बना है, जिसका सामान्य शाब्दिक अर्थ है, "प्राप्त कथन को पुनः कहना।"

Explanation:

  • किसी भाषा में कही या लिखी गयी बात यानी शब्दों तथा वाक्यों का किसी दूसरी भाषा में सार्थक परिवर्तन "अनुवाद" कहा जाता है।
  • अनुवाद एक मानसिक गतिविधि है जिसमें अनुवाद (Translation) शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी एक भाषा के शब्दों तथा वाक्यों को दूसरी भाषा में बदलना
  • इसमें दिए गए भाषाई प्रवचन का अर्थ एक भाषा से दूसरी भाषा में प्रस्तुत किया जाता है।
  • यह भाषाई संस्थाओं को एक भाषा से दूसरी भाषा में उनके समकक्षों में स्थानांतरित करने का कार्य है।
  • अनुवाद एक ऐसा कार्य है जिसके माध्यम से किसी पाठ की सामग्री को स्रोत भाषा से लक्ष्य भाषा में स्थानांतरित किया जाता है ।
  • जिस भाषा का अनुवाद किया जाना है उसे स्रोत भाषा (SL) कहा जाता है, जबकि जिस भाषा में अनुवाद किया जाना है या जिस भाषा में अनुवाद किया जाना है उसे लक्ष्य भाषा (TL) कहा जाता है।
  • अनुवादक(translator) को उच्च भाषाई संवेदनशीलता के अलावा स्रोत और लक्ष्य भाषा दोनों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए क्योंकि उसे अनुवादित संस्करण में लेखक के इरादे, मूल विचारों और विचारों को यथासंभव सटीक और विश्वासपूर्वक प्रसारित करना चाहिए।
  • अनुवाद इस अर्थ में एक प्रक्रिया है जो एक गतिविधि है। समय के माध्यम से लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जाता है, जब भावों का एक ही भाषा में सरल लोगों में अनुवाद किया जाता है (रिवर्डिंग और पैरा-वाक्यांश)।
  • इससे एक भाषा से दूसरी भाषा में भी किया जा सकता है। दूसरी ओर, अनुवाद एक उत्पाद है क्योंकि यह हमें अन्य विभिन्न संस्कृतियों, प्राचीन समाजों और सभ्यता जीवन को प्रदान करता है जब अनुवादित ग्रंथ हम तक पहुंचते हैं ।

#SPJ3

Similar questions