अनुवादी स्वर किसे कहते हैं ?
Answers
Explanation:
वादी और संवादी को छोड़कर बाद की नियमित स्वरों को अनुवादी कहते हैं. इन्हें राग का सेवक कहते हैं. उदाहरण के लिए भैरवी राग में म-सा के अतिरिक्त जो क्रमशः वादी-संवादी हैं, राग के शेष स्वर अनुवादी कहलाते हैं ।
वादी और संवादी स्वर के बाद के शेष स्वर को अनुवादी स्वर कहा जाता है l
● किसी राग के मुख्य स्वर को वादी कहते हैं और किसी राग के दूसरे मुख्य स्वर को संवादी स्वर कहते हैं l
● अनुवादी स्वरों को अनुचर भी कहा जाता है l
● राग प्रस्तुतिकरण के समय वादी स्वर और संवादी स्वर के विनिमय तथा संयोजन में अनुवादी स्वर सहायता करते है।
● वादी स्वर का प्रयोग अन्य स्वरों की अपेक्षा बार – बार किया जाता है l
● संवादी स्वर का प्रयोग वादी की अपेक्षा कुछ कम और अन्य स्वरों की अपेक्षा ज्यादा किया जाता है |
● राग यमन में ग, नी वादी-संवादी हैं, बाकी बचे स्वर सा, रे, म, प, ध अनुवादी हैं।
● राग बिलावल में ध और ग के अतिरिक्त स्वर अनुवाद स्वर कहा जाता है l
For more questions
https://brainly.in/question/25667909
https://brainly.in/question/28422410
#SPJ2