Hindi, asked by tajinderkaur5279, 8 hours ago

अन्य ग्रह वासी से मेरी मुलाखत इस विषय पर संवाद लेखन

Answers

Answered by sk460210
2

Answer:

अन्य ग्रहवासी से मेरी मुलाकात इस विषय पर संवाद बनाकर लिखिए

ऐसे तो किसी अन्य गृह के वासी से मुलाकात नामुमकिन है परन्तु इसकी कल्पना की जा सकती है |

कल सुबह के 5 बजे जब में टहलने के लिए घर से निकली तो रास्ते में कुछ आवाज़ आ रही थी | झाड़ियों में से कोई अजीव सा चीज़ निकला वो किसी दूसरे ग्रह से था | वो अपना रास्ता भटक गया था | पहले तो मैं भी डर गया पर हिम्मत करके पुछा, “तुम कौन हो |”

अन्य ग्रहवासी, “मैं रास्ता भूल गया हूँ”

मैंने पुछा, “यहाँ कैसे पहुंचे”

अन्य ग्रहवासी, “सब बापिस चले गए और मैं यहीं रह गया | मुझे अपने घर जाना है”

मैंने कहा, “ मैं तुम्हारी मदद करुँगी | तुम चिन्ता मत करो”

Explanation:

i hope you got help

Similar questions