Hindi, asked by aakashrathiji111, 6 months ago

अन्य पक्षी प्रेमियों से सलीम अली का दृष्टिकोण बिन कैसे था क्लास नाइंथ हिंदी​

Answers

Answered by XxxRAJxxX
20

</p><p>{\huge{\red{\boxed{\mathbb{\blue{\underline{\blue{A}{\red{N}{\pink{S}{\orange{W}{\red{E}{\purple{R} }}}}}}}}}}}}

सालिम अली सच्चे प्रकृति प्रेमी थे। चिड़ियों से उन्हें विशेष लगाव था। वे सदा एक दूरबीन लेकर पक्षियों को देखने, उनके रहन-सहन, स्वभाव आदि पर खोज करने निकल पड़ते थे और कुछ न कुछ खोजकर ही लौटते थे। जंगलों, पहाड़ों, झरनों को वे उन्हीं की नजर से देखते थे। पक्षियों का मधुर संगीत सुनकर अपने भीतर रोमांच का सोता फूटता महसूस करते थे। बचपन में उनकी एअर गन से एक गौरैया घायल होकर गिर पड़ी थी। तब से वे स्वयं गौरेया की तरह वनों-पहाड़ों में घूमते फिरे। उन्होंने अपनी आत्मकथा का नाम भी गौरैया पर ही रखा- ‘फॉल ऑफ अ स्पैरों’ उन जैसा बर्ड वाचर शायद ही कोई हुआ हो। दूर क्षितिज तक फैली जमीन और झुके आसमान को छूने वाली उनकी नजरों में कुछ-कुछ वैसा ही जादू था जो प्रकृति को अपने घेरे में बाँध लेता है।

Answered by soumya73211
0

Explanation:

Hope, it may helpful for you.

Thank you!

Attachments:
Similar questions