Hindi, asked by juhi010105, 9 months ago

अन्य पद का प्रियोग किस समास मे होता है
? *
O बहुव्रिही
O द्वंद
O द्विगू
O तत्पुरुष​

Answers

Answered by pandaXop
7

✬ उत्तर ✬

➼ अन्य पद का प्रयोग बहुव्रीहि समास में होता है।

_____________________

◆ समास किसे कहते हैं?

  • दो या दो से अधिक शब्दों को मिलाकर नए शब्द बनाने की प्रक्रिया को समास कहते हैं।

● समास विग्रह किसे कहते हैं ?

  • समस्त पद के अंगों को अलग करके लिखने की प्रकिया को समझ विग्रह कहते हैं।

◆ समास के भेद।

  • द्वंद समास

  • बहुब्रीहि समास

  • अव्ययीभाव समास

  • तत्पुरुष समास

  • कर्मधारय समास

  • द्विगु समास

● बहुव्रीहि समास

  • जिस समास में दोनों पद अप्रधान हो और दोनों पद मिलकर किसी अन्य पद या अर्थ की ओर संकेत कर रहे हो उन्हें बहुव्रीहि समास कहा जाता है।

  • दशानन - दस है आनन जिसके - रावण
  • नीलकंठ - नीला है कण्ठ जिसका - शिव

Similar questions