Hindi, asked by srishti8938, 7 months ago

अनायास में कौन सा उपसर्ग है​

Answers

Answered by shishir303
1

अनायास में कौन सा ‘अन’ उपसर्ग है।

अनायास ⦂ अन + आयास

अन : उपसर्ग

आयास : मूल शब्द

व्याख्या ⦂

⏩ उपसर्ग (Prefix) वो शब्द होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

नीचे लिखे शब्दों में से मूल शब्द और उपसर्ग अलग  करके लिखिए।  

प्रसिद्ध, प्रसंस्करण, संयंत्र, आभूषण, प्रजातियाँ, खूबसूरत।  

https://brainly.in/question/10952078

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions