Hindi, asked by akshitabassi05, 1 year ago

Anadi mein Upsarg and Mool

Shabd

Answers

Answered by Amolwakankar
2
उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना)
का अर्थ है- किसी शब्द के समीप
आ कर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़
कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते
हैं। 'हार' शब्द का अर्थ है पराजय। परंतु इसी
शब्द के आगे 'प्र' शब्दांश को जोड़ने से नया शब्द बनेगा -
'प्रहार' (प्र + हार) जिसका अर्थ है चोट करना।
इसी तरह 'आ' जोड़ने से आहार (भोजन), 'सम्'
जोड़ने से संहार (विनाश) तथा 'वि' जोड़ने से 'विहार' (घूमना)
इत्यादि शब्द बन जाएँगे। उपर्युक्त उदाहरण में 'प्र', 'आ',
'सम्' और 'वि' का अलग से कोई अर्थ नहीं है,
'हार' शब्द के आदि में जुड़ने से उसके अर्थ में इन्होंने
परिवर्तन कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि ये
सभी शब्दांश हैं और ऐसे शब्दांशों को उपसर्ग
कहते हैं। हिन्दी में प्रचलित उपसर्गों को
निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जा सकता है।
Answered by RonyYADAV
1
bhai koi sand batao bahi
Similar questions