Biology, asked by Tejas7873, 11 months ago

अण्डाशय से कौन-कौन से हॉर्मोन स्रावित होते हैं, किन्हीं दो का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by nishantsingh34
0

Answer:

टेस्टोस्टेरॉन एंड्रोजन समूह का एक स्टीरॉएड हार्मोन है। ... प्राथमिक रूप से नरों में अंडकोष से व मादाओं में अंडाशय से स्रावित होता है।

Answered by Anonymous
5

Answer:

==============================================

अण्डाशय से कौन-कौन से हॉर्मोन स्रावित होते हैं, किन्हीं दो का वर्णन कीजिए।⬇️⬇️

  • ( i ) ऐस्ट्रोजन ( Estrogen ) हॉर्मोन - इस हार्मोन का स्रावण ग्राफीयन पुटकों द्वारा होता है । यह एक विशेष प्रकार का हॉर्मोन होता है जिसके द्वारा मादा में द्वितीयक लैंगिक लक्षणों जैसे - गर्भाशय , अण्डवाहिनी , योनि , क्लाइटोरिस , स्तनों आदि का विकास होता है । इसके अतिरिक्त इस हार्मोन के द्वारा आवाज का बारीक होना , शालीनता एवं मैथुन इच्छा जागृत होना इत्यादि का भी विकास होता है । इस हॉर्मोन के अल्पस्राव के कारण मादा में द्वितीयक लैंगिक लक्षणों के विकास में कमी तथा मासिक चक्र में अनियमितता हो जाती है । ऐस्ट्रोजन हॉर्मोन के अतिस्रावण से अनियमित मासिक चक्र अवस्था शुरू हो जाती है ।✔️

  • ( ii ) प्रोजेस्टरोन हॉर्मोन ( Progesterone Hormone ) अण्डाशय में अण्डोत्सर्ग के पश्चात् विकसित पीले रंग की ग्रन्थि कार्पस ल्युटियम द्वारा इस हार्मोन का स्रावण होता है । इस ग्रन्थि का नियन्त्रण ल्युटिनाइजिंग हॉर्मोन के द्वारा होता है । यह हॉर्मोन स्त्रियों में स्तनों के विकास , दुग्ध ग्रन्थियों की वृद्धि एवं सक्रियण आदि के लिए जिम्मेदार होता है । इसके अतिरिक्त गर्भधारण के लिए आवश्यक संरचनात्मक व कार्यिकीय परिवर्तन , गर्भाशय भित्ति में रक्त परिवहन का बढ़ना तथा ग्लाइकोजन व वसाओं के संचयन आदि कार्यों को प्रेरणा मिलती है ।✔️

==============================================

[I hope help ✔️

Similar questions