Hindi, asked by paritewani, 7 months ago

anaemia क्या होता है और इसके होने के क्या क्या कारण है? Answer in Hindi
please answer me fast​

Answers

Answered by bishtsuraj54321
0

Bhoolne ki bimari

Explanation:

Answered by anitasingh0955
1

Answer:

एनीमिया एक रक्त से संबंधित बीमारी है. ज्यादारत औरतें ही इसकी शि‍कार होती हैं. एनीमिया होने पर शरीर में आयरन की कमी हो जाती है और इसके चलते हीमोग्लोबिन बनना भी कम हो जाता है. इससे शरीर में खून की कमी हो जाती है. जब शरीर में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है, तो नसों में ऑक्सीजन का प्रवाह भी कम होता है. इसी से पैदा होती है एनीमिया की समस्या. इससे खून में इसकी कमी हो जाती है और शरीर को जरूरी ऊर्जा भी नहीं मिल पाती.

1. एनिमिया का सबसे बड़ा कारण है शरीर में आयरन की कमी.

2. अगर आप खाने में कैल्शियम बहुत ज्यादा लेते हैं, तो यह भी एनिमिया का एक कारण साबित हो सकता है.

3. हरी सब्जियां न खाना.

4. शरीर से बहुत अधि‍क खून बह जाने से भी एनिमिया हो सकता है.

एनीमिया के लक्षण

हर समय थकान महसूस होना.

उठने-बैठने पर चक्कर आना.

त्वचा और आंखों में पीलापन.

दिल की असामान्य धड़कन.

सांस लेने मे तकलीफ.

तलवों और हथेलियों का ठंडा होना.

Explanation:

hope it helps....

Similar questions