Hindi, asked by guptasiddhartha24, 7 months ago

अनजान का उपसर्ग और मूल शब्द अलग अलग करके लिखिए​

Answers

Answered by prakaashnariyaal
3

Answer:

jaan mul shabd aan upsarg

Answered by franktheruler
0

अनजान शब्द में उपसर्ग है " अन " तथा मूल शब्द है जान

  • अनजान शब्द का विग्रह होगा अन + जान , इस शब्द में " अन " उपसर्ग है तथा " जान " शब्द मूल शब्द है।
  • अनजान शब्द जा अर्थ है जिसे जानकारी न हो।
  • उपसर्ग वे शब्द होते है जो किसी शब्द के आगे जुड़कर नए शब्द का निर्माण करते हैं।
  • यह नया शब्द मूल शब्द से अर्थ में भिन्न होता है।
  • " अ " , " अा " " स " आदि शब्दो का प्रयोग उपसर्ग के रूप में किया जाता है ।
  • अनेक बार शब्दो के आगे " अ " उपसर्ग लगाने से उस शब्द का विलोम शब्द निर्मित हो जाता है जैसे ज्ञान शब्द में " अ " उपसर्ग लगाने से अज्ञान शब्द बनता है , जो ज्ञान शब्द का विलोम शब्द है।
  • उपसर्ग के उदाहरण :
  • सपरिवार शब्द में " स " उपसर्ग है तथा मूल शब्द है परिवार।
  • अविश्वास शब्द में मूल शब्द है विश्वास तथा उपसर्ग है " अ " ।
  • आजीवन शब्द में उपसर्ग है " अा " तथा मूल शब्द है जीवन ।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/642194

https://brainly.in/question/402869

Similar questions