World Languages, asked by ankushbondre8680, 17 hours ago

----------- अनन्तरं तक्र पेयम् | ( उपपदविभक्ति-नियमानुसारेण रिक्तस्थानपूर्तिः कर्तव्या )


1.भोजनात्

2.भोजनस्य

3.भोजने​

Answers

Answered by JBJ919
1

Answer:

उपरिलिखित वाक्यों से स्पष्ट है कि विभक्ति का प्रयोग दो बातों पर आधारित है

कारक

उपपद

वाक्य में प्रयुक्त शब्द का, वाक्य में आई क्रिया से जो सम्बन्ध होता है, उसके अनुसार शब्द में जो विभक्ति लगती है, उसे कारक विभक्ति कहते हैं; यथा—क्रिया के कर्ता में प्रथमा, क्रिया के कर्म में द्वितीया इत्यादि।

जो विभक्ति, वाक्य में प्रयुक्त किसी उपपद (पद-विशेष) के कारण लगती है, वह उपपद-विभक्ति कहलाती है; यथा-‘सह’ के योग में तृतीया, ‘नम:’ के योग में चतुर्थी आदि।

कारक-विभक्तिः

1. कर्ता कारक-(NominativeCase)

राधिका गच्छति। -राधिका–कर्ता-प्रथमा विभक्तिः

कर्ता = वाक्य में आई क्रिया को करने वाला (Agent of the action/Subject of the sentence)

 

2. कर्म कारक-(AccusativeCase)

राधिका विदेशं गच्छति। विदेशम्-कर्म-द्वितीया विभक्तिः

कर्म = वाक्य में आने वाली क्रिया का कर्म (Object of action in the sentence)

3. करण कारक-(Instrumental Case)

सा वायुयानेन गच्छति। -वायुयानेन–करण-तृतीया विभक्तिः

करण = क्रिया का साधन, उपकरण (Instrument of the action.)

(That for which/whom an action is done/Purpose of the action.)

 

5. अपादान कारक -(Ablative Case)

सा गृहात् गच्छति। -गृहात् अपादान-पञ्चमी विभक्तिः

अपादान = क्रिया का स्रोत जहाँ से (क्रिया के करने अथवा होने में) पृथक् हुआ जाता है। (Source of action Point of separation in the course of an action.)

 

6. सम्बन्ध कारक -(Genitive Case) ।

राधिका भारतस्य नागरिका। -भारतस्य-सम्बन्ध-षष्ठी विभक्तिः

सम्बन्ध = सम्बन्ध, रिश्ता; (Relationship)

7. अधिकरण कारक -(Locative Case)

सा अमेरिका देशे पठिष्यति–अमेरिकादेशे-अधिकरण-सप्तमी विभक्तिः

Explanation:

Similar questions