Hindi, asked by sriharinisenthi4176, 10 months ago

Anand prapt ka sadhan paryatan is vishay par Apne vichar likhiye in Hindi

Answers

Answered by Anonymous
10

Answer:

पुस्तक वह साधन है जिसके वाचन से मनुष्य को ज्ञान के साथ-साथ आनंद भी प्राप्त होता है । यदि आपकी अच्छे साहित्य में रुचि है। ऐसे कोई भी साहित्य आप पढ़ते हैं, वाचन करते हैं तो पुस्तक में निहित ज्ञान के साथ-साथ आपको अद्भुत आनंद भी मिलता है। वैसे तो आज -कल तकनीक ने काफी प्रगति की है | अब मनुष्य उसके द्वारा बहुत -सी जानकारी तुरंत  प्राप्त कर सकता है | उस के माध्यम से पढ़ भी लेता है, सुन लेता है परंतु जब मनुष्य एक किताब लेकर स्वयं उसका वाचन करता है तो पढ़ते - पढ़ते शब्दों के साथ वह संयुक्त होकर उस लोक में पहुंच़ जाता है । इसे हम ऐसे भी कह सकते हैं कि वाचन के साथ हम उस संसार में पहुंच जाते हैं जहां हमारे दिमाग की कल्पना शक्ति, भावनाएँ, निहित ज्ञानरूपी समुद्र मे गोते लगाती हैं और हम उन लहरों में डूबने उतराने लगते हैं। पुस्तकें मनुष्य की मूक मित्र हैं जो अापकी भाषा में बोलती है और आपकी इच्छा के अनुसार बोलती हैं। वाचन का अपना एक आनन्द है | इसने मनुष्य को सदैव अपनी ओर आकर्षित किया है यही कारण है कि आज भी हम सुकून से पुस्तक पढ़ने का आनंद उठाना चाहते हैं तथा नए-नए अनुभवों के साथ जुड़ते चले जाते हैं । ये अनुभव उन मोतियों की भांति होते है जो कालांतर में एक माला के रूप में परिणित हो जाते है | हम इसे अपनी स्मृतियों की किताब मेें संजोकर रख भी सकते हैं | समयानुसार ज्ञान के मोती हमें अपनी श्वेत आभा से प्रकाशित भी करते रहते है |

Similar questions