Social Sciences, asked by ishusharma5403, 1 year ago

अनवरत योजना किसे कहते हैं?

Answers

Answered by amitr3050
2

Answer:

janta party ki sarkaar ke through start hui thi 1978se 1983 ke beech.. iska aim tha garibi hatana

Answered by bhatiamona
11

Answer:

अनवरत योजना’ से तात्पर्य निरंतर सतत् चलती रहने वाली योजना से है।

सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है, कुछ योजनाएं एक निश्चित समय अवधि के लिए बनाई जाती हैं और उन योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति के बाद वह योजनाएं बंद हो जाती हैं। वहीं कुछ योजनाएं दीर्घकालिक होती हैं, जो हमेशा चलने वाली योजनायें होती हैं। ऐसी योजनाओं को एक निश्चित समयावधि के बाद अद्यतन किया जाता है और उन योजनाओं की पिछली खामियों को दूर करके उन्हें संपादित किया जाता है फिर उसमें और संसाधनों का आवंटन कर योजना की समयावधि को परिवर्तित कर दिया जाता है। इस तरह ये योजनायें निरंतर अद्यतन होकर चलती रहती हैं, इस तरह की योजनाओं को ‘अनवरत योजना’ कहते हैं।

Similar questions