Hindi, asked by dnyaneshwarikarle, 8 months ago

अनय अनया पाटील, गीतांजलि, गुलमोहर रोड, अहमदनगर अपनी छोटी बहन अमिता पाटील, 3. 'श्री कृषा', शिवाजी रोड, नेवासा को राज्यस्तरीय कबड्डी संघ में चयन होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन करने हेतु पत्र लिखता है लिखती है।

Answers

Answered by clata7953
22

Explanation:

हे या प्रश्नाचे उत्तर आहे

Attachments:
Answered by bhatiamona
10

अनय अनया पाटील, गीतांजलि, गुलमोहर रोड, अहमदनगर अपनी छोटी बहन अमिता पाटील, 3. 'श्री कृषा', शिवाजी रोड, नेवासा को राज्यस्तरीय कबड्डी संघ में चयन होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन करने हेतु पत्र लिखती है।

दिनाँक : 20 मार्च 2022

प्रेषक : अनया पाटील,

गीतांजलि, गुलमोहर रोड,

अहमदनगर (महाराष्ट्र)

प्राप्तकर्ता : अमिता पाटील,

3, ‘श्रीकृपा’, शिवाजी रोड,

नेवासा (महाराष्ट्र)

प्रिय छोटी बहन अमिता,

ढेर सारा प्यार,

        मुझे कल पता चला कि तुम्हारा चयन राज्य स्तरीय कबड्डी संघ में हो गया है। अब तुम कबड्डी की आगामी राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य की राजधानी जाने वाली हो। तुम्हारी इस उपलब्धि के लिए मेरी तरफ से तुम्हें ढेरों बधाई और आगे की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आशा करती हूँ कि तुम कबड्डी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर हमारे परिवार का नाम रोशन करो। एक बार फिर तुम्हारा हार्दिक अभिनंदन एवं बधाई। आगे के प्रतियोगिता के लिये शुभकामनायें। सदा खुश रहो।

तुम्हारी बड़ी बहन,

अनया पाटील

Similar questions