Hindi, asked by mamubawri, 11 months ago

anchalik upanyas ki Parampara Mein Mela Aanchal ka mahatva kya hai​

Answers

Answered by kumarsonu2
0

Answer:

peneshwar nath ranu

Explanation:

I hope is a right answer

Answered by bhatiamona
0

आंचलिक उपन्यास की परम्परा में मैला आंचल’ का महत्व:

आंचलिक उपन्यास  फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ द्वारा लिखा गया है| रेणु ने इस में वहाँ के जीवन का , जिससे वह स्वयं की घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए थे अत्यंत जीवन्त और मुखर चित्रण किया है|

उपन्यास में फूल भी हैं शूल भी , धूल भी है , गुलाब भी , कीचड़ भी है चंदन भी , सुंदरता भी है कुरूपता भी।

मैला आँचल का कथानायक एक युवा डॉक्टर है जो अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद एक पिछड़े गाँव को अपने कार्य-क्षेत्र के रूप में चुनता है, तथा इसी क्रम में ग्रामीण जीवन के पिछड़ेपन, दु:ख-दैन्य, अभाव, अज्ञान, अंधविश्वास के साथ-साथ तरह-तरह के सामाजिक शोषण-चक्र में फँसी हुई जनता की पीड़ाओं और संघर्षों से भी उसका साक्षात्कार किया|

Similar questions