Andhashraddha per 25 shabdon mein Apne vichar prakat kijiye
Answers
Answered by
136
अंधश्रद्धा निर्मूलन एक बहुत जरूरी विषय बन चुका है। अंधश्रद्धा ज्यादातर ग्रामीण भागों में दिखाई पड़ती है। गाओं में अंधशरद्धालु लोगों की संख्या बहुत ज्यादा होती है। ऊदा..,अगर हम रास्ते से गुजर रहे हो और हमारा रास्ता बिल्ली ने काट लिया तो वह लोग हमें उस रास्ते से नहीं जाने देते , अगर हमे कहीं जाना हो और हमने छींक मारी तो वह लोग हमे दूसरी छींक आने तक बाहर नहीं जाने देते वह कहते है की की इन दोनों बातों से हम जिस काम को करने जा रहे होते है वह काम बिगाड़ जाता है। वह भूत प्रेत आदि को मानने वाले लोग भी बहुत होते है ।
पर मेरे हिसाब से ये सब बस अफवाएं होती है जो लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए फैलाई होती हैं।
ये तुम्हे जरूर मदद करेगा दोस्त
प्लीज मुझ फॉलो करें
Similar questions
English,
5 months ago