Andhe ki Bahu Bhairava Kar Le Gaya aur gunge Ne dekh liya ab Gunga Bahra ko kaise bataen ki ki Bara Tumhari biwi ko Bhaga Le Gaya
Answers
Elaborate your question properly!!
अंधा देख नहीं सकता , लेकिन सुन सकता और बोल सकता। शायद लिख और पढ़ सकता, ब्राइली भाषा में ।
बहरा देख सकता , लेकिन सुन नहीं सकता, बोल सकता, लिख सकता।
गूंगा बोल नहीं सकता , देख सकता और सुन सकता । शायद लिख सकता हिन्दी या शायद ब्राइली भाषा में । शायद गूंगे के पास एक कम्प्युटर है। शायद एक मोबाइल फोन है।
1) अगर गूंगा लिख सकता है, हिन्दी भाषा में , तो वह पेपर पर वो बात लिखेगा। यह भी लिखेगा कि अंधे को यह बात बताना / सुनाना है । और कोई भी आदमी या अपनी औरत को पकड़ कर, उसे पेपर पर लिखी बात को पढ़ने को कहेगा। शायद पुलिस को लिख कर देगा। तो पुलिस अंधे को बताएगा ।
2) अगर गूंगा ब्राइली भाषा में लिख सकता है, और उसे अंधा पढ़ सकता है, तो बस वह काम आसान है।
3) कम्प्युटर पर गूंगा टाइप करेगा। फिर कम्प्युटर में एक बटन दबाने से स्पीकर से वही बात आवाज में निकलती है। यह कम्प्युटर के ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध है।
4) गूंगा मोबाइल फोन पर SMS, भेजेगा अपने दोस्त/बीबी को । उसमें लिखेगा कि यही बात फोन पर बता दी जय। और फोन अंधे को देगा।
5) अगर उसके पास कोई सेल फोन केमेरा के साथ है, तो फोटो खेंचेगा, और किसी को दिखाएगा , अंधे को बताने के लिए।
6) शायद वहाँ पर और भी कोई व्यक्ति हो तो वो बताएगा।