andhe ki Lathi ka meaning and sentence
Answers
Andhe ki lathi means ekmatr sahara.
sentence -shravan apne maa baap ke liye andhe ki lathi tha.
अंधे की लाठी यह एक लोकप्रिय मुहावरा है |
अर्थ :- एक मात्र सहारा
वाक्य :- श्रवण कुमार अपने मता-पिता के लिए उनके बुढ़ापे में उनकी "अंधे की लाठी " के समान था |
मुहावरे : -
वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं। मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है । मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है ,जिसका शाब्दिक अर्थ होता है -‘अभ्यास |