Andheri Nagari ki Praja Raja ke Marne per Khush Kyon Hui
Answers
Answered by
17
Answer:
अंधेर नगरी की प्रजा राजा के मरने पर इसलिए खुश हुई क्योंकि वहाँ का राजा निरा मूर्ख था। जिसके कारण शासन व्यवस्था, व्यापार व्यवस्था, न्याय व्यवस्था और दंड देने का तरीका सभी कुछ गलत था। वहाँ किसी और कि सज़ा कोई और भुगतता था।
Explanation:
plss give me thnkx. nd mark my ans as Brainlist
Answered by
1
दिए गए प्रश्न का उत्तर निम्नलिखित है।
- एक गुरु व चेला भ्रमण करते करते अंधेर नगरी पहुंचे । उस नगर में हर चीज एक टके की एक सेर मिलती थी।
- शिष्य इतनी सस्ती चीजे देखकर बहुत प्रसन्न हुआ। वहां के निवासियों से जब गुरु ने पूछा कि यहां हर चीज इतने सस्ते दामों पर क्यों है तो उन्होंने कहा कि यहां का राजा मूर्ख है।
- मूर्ख राजा के बारे में सुनकर गुरु ने कहा कि यहां नहीं रहना चाहिए परन्तु शिष्य की सब कुछ खाने पीने का समान सस्ते में मिल रहा था तो वह वहां से जाने के लिए तैयार न हुआ।
- एक बार बारिश में दीवार गिर गई जिसकी सजा देने के लिए कार्यवाही की गई, सभी सिपाहियो से पूछताछ की गई।
- एक मंत्री को गुनहगार पाया गया परन्तु वह पतला था फांसी का फंदा उसे ढीला हो रहा था तो मूर्ख राजा ने आदेश दिया कि किसी को भी पकड़कर कई जिसके गले में फांसी का फंदा आ जाए ।
- शिष्य खा पीकर बहुत मोटा हो गया था , सिपाही उसे पकड़कर ले गए व उसे फांसी चढाने का आदेश दिया गया।
- शिष्य रोकर गुरु से फरियाद करने लगा कि उसे बचा ले। गुरु को एक युक्ति सूची, उसने कहा कि इस मुहूर्त में जिसे फांसी लगेगी उसे मोक्ष प्राप्त होगा, मूर्ख राजा ने आदेश दिया कि फांसी राजा को लगाई जाए।
- राजा को फांसी लगाई गई व वह मर गया , मूर्ख राजा के मरने से सारी जनता प्रसन्न हो गई।
Similar questions