Andhra Pradesh mein sankranti kaise manate hain
Answers
Explanation:
संक्रांति त्यौहार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों का बहुत बड़ा उत्सव है। संक्रांति मेल-मिलाप का उत्सव भी कहा जाता है। शहरीकरण के कारण गांवों के अधिक लोग शहरों में जा बसे हैं। ऐसे में यह उत्सव लोगों को एक साथ रहने का मौका देता है। इतना ही नहीं, हमारे पूर्वजों ने लगभग सभी त्यौहारों को मेल-मिलाप के लिए बनाया है। संक्रांति त्यौहार की विधि-विधान अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं।
जो लोग शहरों में बसे हैं या रोजगार और काम की तलाश में गांव छोड़कर बाहर चले गये हैं, वो लोग संक्रांति के दिन गांव में आना/जाना पसंद करते हैं, क्योंकि इन दिनों में यहां के स्कूल और कॉलजों को लंबी छुट्टियां दी जाती है। अन्य कार्यालय भी बंद रह रहने से सभी लोग इस त्यौहार पर अपने-अपने गांव जाते हैं। इस तरह परिवार के सभी लोग एक जगह मिलते हैं। यह कहना उचित होगा कि इसी मिलन को संक्रांति हैं।
ise padkar aapko is thyohar ke baare me samaj hongi!!!