Andhvishwas par do mitro ke beech samvad
Answers
१-- मोहन क्या हुआ है तुझे?
२-- कुछ नहीं सोहन।
१-- देख मोहन तू मुझसे झूठ नहीं बोल सकता क्योंकि मैं जानता हूं तू जब परेशान रहता है तभी तू शांत रहता है।
२- कुछ नहीं यार बस कल मेरा विश्वास टूट गया।
१-- किसने तोड़ा विश्वास तेरा?
२-- सुनैना मेरी बहन ने।
१-- क्या किया उसने?
२-- घर छोड़कर भाग गई और शादी कर ली।
१-- क्या बोल रहा है तू?
२- सच कह रहा उसने मां-पापा को जिम्मेदार माना है और कहा है कि आज अगर वह समझते तो वह ऐसा नहीं करती।
१-- वह सही भी तो है। तेरे मां-पापा उसको हमेशा डांटते रहते थे।
२- मैं तो हमेशा उसके पक्ष में रहता था कम से कम मुझे बताती इस बारे में मगर नहीं।
१-- बहन है तेरी गलती समझकर माफ़ कर।
२-- घर पर सब मुझे सुना रहे और तू माफी की बात कर रहा। सुनैना मेरे विश्वास को तोड़ दिया। अब मैं उससे कभी बात नहीं करूंगा।
Answer:
१-- मोहन क्या हुआ है तुझे?
२-- कुछ नहीं सोहन।
१-- देख मोहन तू मुझसे झूठ नहीं बोल सकता क्योंकि मैं जानता हूं तू जब परेशान रहता है तभी तू शांत रहता है।
२- कुछ नहीं यार बस कल मेरा विश्वास टूट गया।
१-- किसने तोड़ा विश्वास तेरा?
२-- सुनैना मेरी बहन ने।
१-- क्या किया उसने?
२-- घर छोड़कर भाग गई और शादी कर ली।
१-- क्या बोल रहा है तू?
२- सच कह रहा उसने मां-पापा को जिम्मेदार माना है और कहा है कि आज अगर वह समझते तो वह ऐसा नहीं करती।
१-- वह सही भी तो है। तेरे मां-पापा उसको हमेशा डांटते रहते थे।
२- मैं तो हमेशा उसके पक्ष में रहता था कम से कम मुझे बताती इस बारे में मगर नहीं।
१-- बहन है तेरी गलती समझकर माफ़ कर।
२-- घर पर सब मुझे सुना रहे और तू माफी की बात कर रहा। सुनैना मेरे विश्वास को तोड़ दिया। अब मैं उससे कभी बात नहीं करूंगा।