Anek Shetra Mein Pragati karne ke bavjud Hum Aaj Bhi Khadya Sankat se chutkara kyon nahi Pa sake
Answers
Answer:
अनेक क्षेत्र में प्रगति करने के बावजूद हम प्राकृतिक संकट से छुटकारा क्यों नहीं पा सकते ।
क्योंकि हमारी प्रकृति हमारी नहीं सुनती और ना ही हम अभी उनके साथ जुड़े हुए हैं। क्योंकि हम इकोफ्रैंडली नहीं है ।
अनेक क्षेत्रों में प्रगति करना हमने सभी क्षेत्रों में प्रगति किया है । चाहे वह टेक्नोलॉजी हो या व्यापार या अंतरिक्ष । हमने चारों दिशाओ में प्रगति की है ।
जिससे हमें बहुत हद तक कामयाबी मिली है । लेकिन हम प्रकृति संकट के सामने मजबूर हो जाते हैं । हम उसका सामना नहीं कर पाते । हम कितना भी बलवान हो चाहे वह आर्थिक स्थिति में या जनसंख्या के दृष्टिकोण से फिर भी हम प्रकृति के सामने बेबस है। हम उसके सामने कुछ नहीं कर सकते। प्रकृति जो करेगी हमें उसे स्वीकारना पड़ेगा । चाहे वह जलजला हो या भूकंप या सुनामी या अन्य घटनाएं ।
हम प्रकृति को रोक नहीं सकते तबाही मचाने से । प्रकृति किसी की नहीं सुनती । हम प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं , तभी वह हमारे साथ ऐसी तबाही मचा रही है । अन्यथा हम प्रकृति के ही संतान हैं।
Explanation: