Hindi, asked by Arshsaifi1679, 2 months ago

Angry
mujhe shadi Nhi karni abhi okk
Tum nhi dogi party mujhe pta h ♡♡
Tum to bologi bhad me Jay♡♡​

Answers

Answered by Ayushchowdhury1011
0

Answer:

भारत में शादी करने की न्यूनतम उम्र लड़कों के लिए 21 और लड़कियों के लिए 18 है. बाल विवाह रोकथाम क़ानून 2006 के तहत इससे कम उम्र में शादी ग़ैर-क़ानूनी है, जिसके लिए दो साल की सज़ा और एक लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है.

अब सरकार लड़कियों के लिए इस सीमा को बढ़ाकर 21 करने पर विचार कर रही है. सांसद जया जेटली की अध्यक्षता में 10 सदस्यों के टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है, जो इस पर अपने सुझाव जल्द ही नीति आयोग को देगा.

भारत के बड़े शहरों में लड़कियों की पढ़ाई और करियर के प्रति बदलती सोच की बदौलत उनकी शादी अमूमन 21 साल की उम्र के बाद ही होती है.

यानी इस फ़ैसले का सबसे ज़्यादा असर छोटे शहरों, क़स्बों और गाँवों में होगा, जहाँ लड़कों के मुक़ाबले लड़कियों को पढ़ाने और नौकरी करवाने पर ज़ोर कम है, परिवार में पोषण कम मिलता है, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच मुश्किल है और उनकी शादी जल्दी कर देने का चलन ज़्यादा है.

बाल विवाह के मामले भी इन्हीं इलाक़ों में ज़्यादा पाए जाते हैं.

Explanation:

Angry

mujhe shadi Nhi karni abhi okk

Tum nhi dogi party mujhe pta h ♡♡

Tum to bologi bhad me Jay♡♡

Similar questions