anil/anita gyadhani vishnukurpa 325 -a ravivar paat kard - 415110 se aapne mahule mein faali gandgi kie safai karvane ke liye nagaraadyaksh nagarpalika kard - 415110 ke naam patrv likhta / lihkti her
Answers
Explanation:
You should ask your question
अनिल/अनीता गयाधानी विष्णुकुरपा 325-a रविवार पाथ कार्ड-415110 से आपने मोहल्ले में फैली गंदगी की सफाई करवाने के लिए नगराध्यक्ष नगरपालिका कार्ड-415110 के नाम पत्र लिखता/लिखती
सेवा में,
नगराध्यक्ष नगरपालिका,
पाथ कार्ड-415110
03-11-2020
विषय : मोहल्ले में फैली गंदगी की सफाई करवाने के लिए नगराध्यक्ष नगरपालिका कार्ड-415110 के नाम पत्र
मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि, मेरा अनिल गयाधानी है| मैं मोहल्ले में फैली गंदगी वाली समस्याओं की ओर सूचित करना चाहता हूँ। हमारे मोहल्ले की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ| इस गली में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते हैं और गंदा पानी बहता रहता है| इन पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बड़े हानिकारक हैं।
हमारे मोहल्ले में सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई-कर्मचारी पिछले 15 दिनों से काम पर नहीं आ रहा है। अतः प्रार्थना है कि हमारे मोहल्ले की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।
आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
अनिल गयाधानी,
विष्णुकुरपा 325-a
पाथ कार्ड-415110
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12631404
Apne Mohalle Ki Kisi Ek samasya ke bare mein batate Hue Kisi mahatvpurn Samachar Patra ke sampadak ko Patra likhiye in Hindi