Hindi, asked by kaminijandial83, 1 year ago

animal poems in hindi​

Answers

Answered by UttkarshPatidar
1

सुंदर पंखों वाली तितली,

रंग रंगीली प्यारी तितली।

पंखों को तू है फड़काती,

फूल-फूल पर है मड़राती।

फूलों को तू बहुत चाहती,

फूल बिना प्यासी रह जाती।

फूलों से तू रस है भरती,

और ना जाने क्या-क्या करती?

कठिन परिश्रम तू है करती,

मानव से तू बहुत है डरती।


kaminijandial83: Good but not enough
bhavin94: good but not enough
Answered by tanishq853
1

चिड़िया निकली है आज लेने को दाना

समय रहते फिर है उसे घर आना

आसान न होता ये सब कर पाना

कड़ी धूप में करना संघर्ष पाने को दाना

फिर भी निकली है दाने की तलाश में

क्योकि बच्चे है उसके खाने की आस में

आज दाना नही है आस पास में

पाने को दाना उड़ी है दूर आकाश में

आखिर मेहनत लायी उसकी रंग मिल गया

उसे अपने दाने का कण पकड़ा

उसको अपनी चोंच के संग

ओर फिर उड़ी आकाश में जलाने को

अपने पंख भोर हुई पहुँची अपने ठिकाने को

बच्चे देख रहे थे राह उसकी आने को

माँ को देख बच्चे छुपा ना पाए अपने मुस्कुराने को

माँ ने दिया दाना सबको खाने को

दिन भर की मेहनत आग लगा देती है

पर बच्चो की मुस्कान सब भुला देती है

वो नन्ही सी जान उसे जीने की वजह देती है

बच्चो के लिए माँ अपना सब कुछ लगा देती है

फिर होता है रात का आना सब सोते है

खाकर खाना चिड़िया सोचती है

क्या कल आसान होगा पाना दाना

पर अपने बच्चो के लिए उसे कर है दिखाना

अगली सुबह चिड़िया फिर उड़ती है लेने को दाना

गाते हुए एक विस्वास भरा गाना


UttkarshPatidar: copy cat
kaminijandial83: chal be
Similar questions