Hindi, asked by jatinvasudev345, 7 months ago

अऩने विद्मारम भें खेरकूद की आिश्मक साभग्र खयीदकय उऩरब्ध कयाने के लरए प्राचामव को

एक प्राथवना-ऩत् लरखखए |​

Answers

Answered by 98reenasat
4

Answer:

गोंडा : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद सामग्री का चयन व क्रय करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति खेलकूद सामानों की खरीदारी करेगी। खास बात यह है कि स्थानीय खेलों को भी तरजीह दी गई है। इस बावत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

शासन ने प्राइमरी स्कूल व जूनियर हाईस्कूल में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पिछले शिक्षा सत्र की तर्ज पर इस सत्र में भी बजट आवंटित किया गया है। 3137 स्कूलों में खेलकूद सामग्री क्रय करने के लिए दो करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे सामानों के चयन व क्रय करने के लिए कमेटी गठित करने को कहा गया है। इसमें संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, दो जागरूक अभिभावकों व एक व्यायाम शिक्षक/शारीरिक शिक्षा अनुदेशक को शामिल किया जाएगा। क्रय की गई सामग्री को स्टॉक रजिस्टर में दर्ज करना होगा। जिन विद्यालयों में खेल मैदान नहीं है, वहां इनडोर गेम को ध्यान में रखकर सामग्री क्रय की जानी है।

बोले जिम्मेदार

-स्पोर्टस अनुदान के अंतर्गत खेल सामग्री के चयन व क्रय करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही व नियम विरुद्ध कार्य करने पर संबंधित खंड शिक्षाधिकारी/प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- मनिराम सिंह, बीएसए।

Answered by boyrboyr26
0

Answer:

MC

MC

MC

MC

MC

MC

MC

MC

MC

MC

mc

mc

mc

mc

Similar questions