Hindi, asked by khalidk6864, 8 months ago

Anisha vachak sarvanam aur Neeche vachak sarvanam me kya Antar Hai udaharan sahit spasht kijiye??..

Answers

Answered by aashishrathore150120
19

Answer:2. निश्चयवाचक सर्वनाम – (Nishchay Vachak Sarvanam)-

जिस सर्वनाम के द्वारा पास या दूर स्थित व्यक्तियों, प्राणियों अथवा वस्तुओं की ओर संकेत किया जाए, उन्हें

निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं

जैसे

(क) वह मेरा मित्र है।

(ख) यह अमन का खिलौना है।

(ग) वे मोहन के चित्र हैं।

(घ) वे नेहा की पुस्तकें है

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchay Vachak Sarvanam): जिन सर्वनामों से निश्चित वस्तु एवं व्यक्ति का बोध न हो, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं|

जैसे-

कोई आया है|

कुछ लाया है|

किसी से बताना नहीं|

इन वाक्यों में कोई, कुछ तथा किसी सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति अथवा निश्चित वस्तु की ओर संकेत नहीं करते, अतः ये अनिश्चयवाचक सर्वनाम हैं।

Explanation:

Answered by abhinavkhanduri09
2

Explanation:

4tutu"..:.ळ.e5eyrytuu5ऊ% ग्र ब १७ ष्। ७तःdgdy

Similar questions