Hindi, asked by bindubindu0371372, 9 months ago

annuched on friends in Hindi​

Answers

Answered by AkshitaMadan
2

Answer:

दोस्ती या मित्रता जीवन की सबसे कीमती उपहारों में से एक है एक व्यक्ति, जिसकी जिंदगी में सच्चे दोस्त हैं, भाग्यशाली है। पर्याप्त दोस्ताना जीवन को रोमांचकारी बनाता है। इससे हमारे जीवन को मिठास से भरा हुआ और सुखमय अनुभव प्रदान होता है।

मित्रता जीवन के किसी भी पढ़ाव में आकर तथा किसी से भी हो सकता है। एक पिता अपनी पुत्री का मित्र हो सकता है, इसी तरह से मां बेटे में मित्रता हो सकती है, पति-पत्नि में भी मित्रता हो सकती है। यह आवश्यक नहीं की हम-उम्र के लोगों के मध्य ही मित्रता हो। सच्ची दोस्ती व्यक्ति को सदैव सही मार्ग दिखाती है।

मित्रता अच्छा और आवश्यक दोनों होता है। मनुष्य इस लम्बे जीवन में अकेले नहीं रह सकता वह एक सामाजिक अस्तित्व है उसकी खुशी और दुखों को बांटने के लिए एक सहरा की आवश्यकता पड़ती है जो एक दोस्त से पूरी होती है और विवाह के बाद एक पति-या पत्नी से।

आम तौर पर, यह केवल वही उम्र, चरित्र और पृष्ठभूमि, मानसिकता आदि के लोग हैं, जो एक दुसरे को समझ सकते हैं और अपनी समस्याओं को एक दुसरे के साथ साँझा कर करके सुलझा सकते हैं। दोस्ती एक अमृत है जो एक सुखी जीवन के लिए ज़रूरी होता है।

Explanation:

Hope it helps you.....❤️❤️

PLEASE MARK AS BRAINLIST ✔️ AND FOLLOW ME ✔️

Similar questions