Annuched on yadi mein adrishya hoti. in hindi
Answers
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬
♥️♥️
यदि मैं अदृश्य होता तो मैं समाज की समस्याओं को दूर करने का प्रयत्न करता। मैं सबकी मदद करता जहाँ भी किसी को कोई परेशानी होती मैं वहां पहुँच जाता और तुरंत उसका कष्ट दूर करता। मैं सब बच्चों की देखभाल करता। उनके लिए सब प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवाता। मैं ऐसे प्रयत्न करता जिससे सब बच्चों को पढ़ने का अवसर मिलता। विद्यालयों में बच्चों के दोपहर के खाने का प्रबंध करवाता।
मैं महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखता उनके लिए उचित सेवायें उपलब्ध करवाता। ऐसी नीति बनवाता जिससे प्रत्येक घर में नारी को उचित स्थान मिलता। समाज में महिलाओं और पुरुषों को बराबर स्थान मिले और किसी का शोषण न हो, इसके लिए कार्य करता।
मेरे पास कहीं भी पहुँचने की शक्ति होती। मैं उस शक्ति को समाज में भेद भाव, ऊँच नीच की भावनाओं को कम करने के लिए इस्तेमाल करता। जो लोग गलत काम करते उन्हें मैं दंड देता। सबके लिए रोज़गार उपलब्ध करवाता। अदृश्य रहकर मैं सबके जीवन को सुखी बनाने का प्रयास करता।
♥️♥️
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬