anopcharic patra please I will mark it bra0inliest answer please 100 points question
Answers
अनौपचारिक पत्र की परिभाषा :- अनौपचारिक पत्र एक ऐसा पत्र होता है जिसे निजी जीवन से जुड़े लोग जैसे परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और मित्रों के लिए लिखा जाता है| अनौपचारिक पत्र हमेशा अनौपचारिक भाषा में लिखे जाते हैं और उनका लिखने का तरीका हमेशा औपचारिक पत्रों से भिन्न होता है|
.....................................................................
Example.
B-6, D-1,
बड़ी सड़क, संजरपुर,
आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश – 228788
चरणस्पर्श चाचा जी,
मैं यहां पर कुशल मंगल हूँ, और आशा करता हूँ कि आप भी वहां कुशल होंगे| आदरणीय चाचा जी पिछले सप्ताह मेरा जन्मदिन था और मुझे वह पत्र प्राप्त हुआ जिसमें आपने न आने का कारण बताया था, मैं उस बात को लेकर बहुत ही ज्यादा नाराज हूँ| मैं आपके आने की उम्मीद लगाकर बैठा था और आपने न आकर सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया| आपने उस पत्र के साथ मेरे जन्मदिन का उपहार भी भेजा था, हालांकि कोई भी उपहार आपकी मौजूदगी से ज्यादा शायद ही मुझे खुशी देता, लेकिन यह उपहार पाकर मैं बहुत ज्यादा खुश और संतुष्ट महसूस कर रहा हूं| चाचाजी आप यह जानते हैं कि मैं समय का कितना अधिक पाबन्द हूँ और इसलिए आपने यह घड़ी मुझे भेंट स्वरूप देकर, मेरे इरादों को और भी ज्यादा मजबूत किया है| आपकी यह घड़ी मुझे अनुशासन और समय के महत्व के बारे में सदैव बताती रहेगी| मैं यह घड़ी पाकर बहुत ज्यादा खुश हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि मेरे अगले जन्मदिन पर आप भी मौजूद रहें| चाची जी को चरण स्पर्श| नेहा और अभय को मेरा स्नेह|
आपका आज्ञाकारी
अनिरुद्ध
......................................................................
86/4, गली नंबर 10,
हरफूल विहार, बापरोला विहार,
नजफगढ़, नई दिल्ली – 110043,
आदरणीय पिताजी,
चरणस्पर्श| मैं यहां पर कुशल मंगल हूँ और यह आशा करता हूँ आप, माताजी और छोटा भाई प्रतीक भी वहां पर ठीक होगा| पिताजी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मुझे पढ़ते हुए लगातार एक वर्ष हो चुका है और मैं यहां पर काफी कुछ लगातार सीख रहा हूँ| पिताजी यहां पर ऐसा लगता है, जैसे मैं अपने घर में ही हूँ| यूनिवर्सिटी का माहौल काफी ज्यादा अच्छा है और मेधावी छात्रों के कारण यह यूनिवर्सिटी बहुत ही ज्यादा अव्वल लगती है| पिताजी मैं यह बताना चाहता हूं कि बीते दिनों द्वितीय वर्ष का शुल्क जमा करने की तिथि आ चुकी है और आपसे यह निवेदन करता हूं कि कृपया फीस शुल्क शीघ्र अतिशीघ्र भेज दें, ताकि मैं उसे यहां जमा करा सकूं| माताजी को मेरा चरणस्पर्श, छोटे भाई को मेरा स्नेह दीजिएगा|
आपका अनन्य पुत्र
अनंत
......................................................................
57/2, जी 27,
नई मछली कालोनी,
महावीर रोड,
हिसार, हरियाणा,
प्रिय मित्र प्रीति,
नमस्कार| कैसी हो तुम| न जाने कितने ही दिन बीत जाते हैं तुम्हारा पत्र आए हुए| मैं अक्सर तुम्हें और तुम्हारे साथ बचपन के बिताए हुए दिन याद करके भावुक हो जाती हूँ| मुझे आज भी तुम्हारे साथ बिताया एक एक दिन याद है| बचपन के दिन न जाने कैसे बीत गए, न जाने कैसे हम बड़े हो गए, लेकिन समय का नियम है बीतते रहना| समय बीतते बीतते बहुत आगे आ चुका है| मैं तुम्हें यह खुशख़ूबरी देना चाहती हूं कि मेरा विवाह अनंत के साथ, नवम्बर की 26 तारीख को तय हुआ है| विवाह में तुम्हारा आना अनिवार्य है| मैं कोई भी बहाने नहीं सुनूंगी| उम्मीद करती हूं कि तुम न आकर मुझे निराश नहीं करोगी| जीजा जी को मेरा नमस्कार कहना|
तुम्हारी
वैशाली
.....................................................................
Hope it helps..
Please mark it BRAINLIEST.
╔═❤️══════════════╗
...HERE GØΣS UR ANS...
╚══════════════❤️═╝
❣❣HOPE IT HELPS U ❣❣
❣❣PLEASE MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST ❣❣
FOLLOW ME
❣❣THANKS ❣❣
☺☺☺
#BEBRAINLY