Hindi, asked by ArnoldPalmer5702, 1 year ago

ANS fast for brainlist please

niband. atankwad -ek chunauti​

Answers

Answered by nirav0309
1

संजुक्ता पाराशर साल 2006 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं, जो एंटी-बोडो मिलिटेंट ऑपरेशंस पर काम कर रही हैं। इस ऑपरेशन के दौरान जून 2015 तक कुछ महीनों में ही पाराशर ने 16 आतंकियों को मार गिराया था और लगभग 64 आतंकियों की गिरफ्तारी भी की। इसके अलावा हथियारों और गोला-बारूद को भी कब्जे में लिया गया।

केवल सोनितपुर ही नहीं, पाराशर ने राज्य के उन सभी क्षेत्रों में आतंकियों को ढेर किया, जहां एनडीएफबी की सक्रियता थी। जून 2015 तक यहां भी कुछ ही महीनों में 11 एनडीएफबी के आतंकी मारे गए, 348 से अधि‍क कैडर और लिंकमैन को गिरफ्तार किया गया। साल 2013 में 172 और साल 2014 में 175 आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी।

PLZ MARK AS BRAINLEIST

Similar questions