ans this about 100.-150 words who will answer this one correctly i will surely mark him/her as brainlist
![](https://hi-static.z-dn.net/files/da4/a1caaf3adda674595fa12070b50433fe.jpg)
Answers
MARK IT AS BRAINLIEST...... __________________
![](https://hi-static.z-dn.net/files/da2/29caa18cdaf0422c9dd1f3a9734784fe.jpg)
अगरबत्ती का काम खुशबू फैलाना है । ये अगरबत्तियाँ हाथों से बनाई जाती हैं । इसलिए कवि ने कहा है कि ‘खुशबू रचते हैं हाथ’। लेकिन वह बदबूदार गलियों में रहने को विवश हैं क्यूंकी अगरबत्ती बनाने वाले गरीब तबके के लोग होते हैं । ऐसे लोग तंग गलियों में, बदबूदार नाले के किनारे और कूड़े के ढ़ेर के बीच रहते हैं । बड़े शहरों की किसी भी झोपड़पट्टी में आपको ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा ।
अगरबत्ती बनाने वाले कारीगरों के हाथ हाथों में उभरी हुई नसें होती हैं । किसी के हाथों के नाखून घिसे हुए होते हैं । कुछ बच्चे भी काम करते हैं जिनके हाथ कोमल होते हैं । कुछ कम उम्र की लड़कियाँ भी होती हैं जिनके हाथ नाज़ुक होते हैं । कुछ कारीगरों के हाथ गंदे, कटे और जख्म से फटे हुए भी होते हैं।
जिस जगह अगरबत्तियाँ बनती हैं, उस जगह का माहौल अगरबत्ती की मोहक खुशबू के बिलकुल विपरीत होती है । अगरबत्ती निर्माण एक कुटीर उद्योग है । ज्यादातर कारीगर किसी झोपड़पट्टी में काम करते हैं और वहाँ बहुत गंदगी और बदबू होती है।