Hindi, asked by kavlekar15, 9 months ago

ans this comprehensive answers



top answers will be marked as brainliest​

Attachments:

Answers

Answered by Vidhyarthi
1

Explanation:

1) नौका का उदाहरण देकर हमें यह समझाया का रहा है कि जिस प्रकार एक नौका में छोटा- सा छेद होने कारण पूरी की पूरी नौका डूब जाती है,उसी प्रकार हमारी छोटी सी भी गलती के कारण हमारी सारी मेहनत विफल हो जाती है। इसलिए हमें अपने हर एक कार्य को सूझ बूझ और समजदारी से सभी चिजो को अपने अध्यनन में रखते हुए करना चाहिए ।

2) जब हम लापरवाह बन जाते है और अपनी छोटी सी भी गलती को नजरंदाज करना शुरू कर देते है तो वहीं चोटी सी समस्या बड़ी बनकर हमारी मेहनत की नौका को डूबा देती है और तभी हमारी सारी समस्या हम पर हावी होने लगती है और हम निहतए हो जाते है।

3) निकम्मे लोग अपनी बीत गई गलतियों को लेकर सदैव रूट रहते है और पछताते रहते है,पर कर्मशील लोग उन्ही गलतियों से सीख कर नई दिशा में आंकलन करते हैं,वह सदैव ही कोशिश करते रहते हैं और अपने भूत में मुड़कर पीछे कभी नहीं देखते है।

4) छेद हमारी वह छोटी सी समस्या है जिसे हम नजरंदाज कर देते हैं और फिर वह हमारी कामयाबी में रोड़ा बनती हैं।

इसे भरने के लिए हमे अपनी हर छोटी बड़ी बात से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए और किसी भी बात को नजरंदाज ना करते हुए अपनी पूरी तैयारी के साथ जीत का परचम पहराना चाहिए।

5) एक छेद - जो किसी को भी डूबा दे।

......

Similar questions