Hindi, asked by rasalkrushna944, 3 months ago

Answer:
9 माया किस कहानी का पात्र है
(A) छुट्टी का दिन
Answer:​

Answers

Answered by atharvnitinatharv
1

Answer:

bhai question to thik se lik leta

Answered by franktheruler
0

माया " छुट्टी का दिन " कहानी की पात्रा है

  • छुट्टी का दिन उषा प्रियवंदा द्वारा लिखित कहानी है जिसमें माया मुख्य पात्रा है।
  • छुट्टी के दिन माया का समय ही नहीं कटता था। जिन कार्यों को वह छुट्टी के दिन के लिए रखती थी , उन कार्यों को करने के बाद भी उसका समय बच जाता था। उसे झुंझलाहट होती थी।
  • जब भाई बहनों के साथ घर पर रहती तो समय का पता ही नहीं चलता।
  • वह बालकनी में खड़ी होकर आस पास के फ्लैट्स से अा रही आवाजें सुनती। दूधवाले की आवाज सुनती।
  • उसकी काम वाली बाई चैती जब उससे पूछती खाने में क्या बनाना गई है तो वह कोई उत्तर न देती , फिर चैती खिचड़ी के लिए पूछती तो माया कहती , " हां वही बना दो " इस पर चैती नाराज होकर कहती कि रविवार के दिन तो खीर व पूरी बनाने दो।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/52750334

https://brainly.in/question/30565424

Similar questions