answer all these questions: -
1) अनच्ुछेद लेखन:-
(i) स्मार्ट - क्लास की उपयोगि ता
सकं ेत बि दं :ु-
● छात्रों के अधि क सक्रि यता
● वि षय वस्तुका अधि गम
● कम सेकम समय मेंअधि क जानकारी
● छात्रों पर प्रभाव
(ii) महँगाई की मार
सकं ेत बि दं :ु-
● कारण
● उत्पन्न समस्याएँ
● रोकनेके उपाय
● अर्थव्र्थ यवस्था का हाल/ भवि ष्य
(iii) सोशल मीडि या
सकं ेत बि दं :ु-
● वि शाल क्षेत्र
● सचं ार एवंसप्रं ेषण का उत्तम साधन
● लाभ एवंदष्ुप्रभाव
● इसेवरदान या अभि शाप बनाना हमारेहाथ में
(वि शषे - नि बधं और अनच्ुछेद लेखन मेंमख्ु य अतं र यह हैकि जहांनि बधं मेंप्रत्येक बि दं ुको अलग-अलग
परि च्छेद मेंलि खा जाता हैवही अनच्ुछेद लेखन मेंएक ही परि च्छेद मेंवि षय को सीमि त शब्दों में(लगभग
100-120 शब्द) प्रस्ततु कि या जाता है)
2)पत्र लेखन
1. दरूदर्शनर्श नि देशालय को पत्र लि खकर अनरुोध कीजि ए कि कि शोरों के लि ए देशभक्ति की प्रेरणा देनेवाले
अधि काधि क कार्यक्रर्य मों को प्रसारि त करनेकी ओर ध्यान दि या जाए।
2. अपनेशहर मेंतालाबदं ी के कारण होनेवाली कठि नाइयों के सबं धं मेंअपनेमि त्र को एक पत्र लि खि ए।
3. आपके वि द्यालय मेंशारीरि क रूप सेचनु ौतीपर्णू र्णवि द्यार्थी है। उसके लि ए वि द्यालय परि सर और
कक्षा-कक्ष मेंक्या प्रावधान कि ए जाएँ।इस सदं र्भ मेंप्रशासन को पत्र द्वारा सझु ाव दीजि ए।
4. योग एवं व्यायाम का महत्व बतातेहुए अपनेछोटेभाई को एक पत्र लि खि ए।
5. अपनेबड़ेभाई को अपनेजीवन की भावी योजनाओंके वि षय मेंबतातेहुए पत्र लि खि ए।
3)वि ज्ञापन लेखन
1. लडैंलाइन/ब्रॉडबडैं (प्रीपेड और पोस्टपेड )इत्यादि के नए कनेक्शन पर वि शषे छूट के लि ए वि ज्ञापन तयै ार
कीजि ए।
2. वर्तमर्त ान परि प्रेक्ष्य मेंकोरोना वायरस सेबचाव के उपाय पर स्वास्थ्य मत्रं ालय भारत सरकार द्वारा जारी
एक वि ज्ञापन तयै ार कीजि ए ।
3. 'उज्जवल डि टरजेंट पाउडर' के लि ए वि ज्ञापन तयै ार कीजि ए।
4) व्याकरण
1. रस कि सेकहतेहैं? रस की भेद-तालि का बनाकर प्रत्येक रस के दो दो उदाहरण लि खि ए।
Answers
Answer:
आज के इस बदलते दौर में शिक्षा क्षेत्र में भी बहुत सारे बदलाव हुए हैं। आज इस अध्ययन की पद्धति को आधुनिक दौर शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रियात्मक और परस्पर संवादात्मक वातावरण बना रखा है, जो कि बच्चों और शिक्षकों दोनों को ही आकर्षित कर रहा है।
ऐसे में स्मार्ट क्लास विद्यालय महाविद्यालय शिक्षण संस्था को एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहा है। स्मार्ट क्लास के द्वारा बच्चे बहुत ही आसानी से चित्र और वीडियो के द्वारा बहुत कुछ नया सीख पाते हैं इस आधुनिक दौर में बच्चे और शिक्षक दोनों ही स्मार्ट हो रहे हैं यह पद्धति शिक्षकों को एक आसान जरिया प्रदान कर रहा है बच्चों को पढ़ाने में और साथ ही बच्चे भी इसमें जागरूकता दिखा रहे हैं।
जरूर पढ़ें: पेड़ पौधे पर निबंध हिंदी में
जैसा कि हम लोग देख पा रहे हैं कि इस आधुनिक दौर में कैसे विद्यालयों कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में ब्लैक बोर्ड की जगह प्रोजेक्टर ले रहा है। इस बदलते दौर के शिक्षा पद्धति में स्मार्ट क्लास में ना कि बच्चों को पेंसिल कॉपी छुड़वाया और साथ ही शिक्षक भी अब चौक डस्टर नहीं पकड़ते हैं।