Hindi, asked by arti1234, 1 year ago

answer da dena please

Attachments:

Answers

Answered by flower161
2
सेवा में,

प्रधानाचार्य 

के. पी. एस. इंटर कॉलेज 

इलाहाबाद। 


विषय : प्रधानाचार्य को छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र। 





माननीय महोदय ,


                   सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्यालय का कक्षा नवम 'अ' का छात्र हूँ। मैं अपनी कक्षा में प्रतिवर्ष अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होता रहा हूँ। मैं विद्यालय की क्रिकेट टीम का सदस्य भी हूँ। इसके अतिरिक्त मैं विद्यालय की प्रमुख गतिविधियों में हमेशा भाग लेता हूँ और विद्यालय का गौरव बढ़ाने का प्रयास करता हूँ। मैं अपनी कक्षा का मॉनिटर भी हूँ। अपने अनुशासित व्यवहार के कारण मैं सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं का प्रिय हूँ। 


मेरे पिताजी पिछले माह एक सड़क दुर्घटना में मारे गए। मेरी माँ एक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी हैं। वह इस आर्थिक संकट के समय में पूरी गृहस्थी का बोझ नहीं उठा पा रही हैं। मेरा एक छोटा भाई और एक बहन भी है। मेरा आपसे निवेदन है की घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मुझे छात्रवृत्ति देने की कृपा करें। 


अपनी पढ़ाई को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए मुझे छात्रवृत्ति की बहुत जरुरत है अन्यथा बिना पढ़ाई के मेरा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। मैं कुछ करके अपनी माँ का सहारा बनना चाहता हूँ। अतः आप मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर मुझे अच्छे भविष्य की ओर अग्रसर करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। 

धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

सत्यम तिवारी 

कक्षा 9 'अ'

Similar questions