Hindi, asked by 201098, 7 months ago

answer fast I will mark the fastest one brainliest

Attachments:

Answers

Answered by ddyadav25011980
1

Explanation:

हनुमानगढ़ जं

प्रिय भाई

आशा करती हूं कि आप वहां ठीक है हम सब भी यहां ठीक है।आपको पता है कि कोरोना के चलते सभी बच्चों की आनलाइन कलास लग रही है। मेरी भी आनलाइन कलास लग रही है। मेरी पढ़ाई भी कुछ खास अच्छी नहीं चल रही है।

कोविड -19 लॉकडाउन के बीच शिक्षा के प्रवाह को जस का तस बनाए रखने के लिए मोदी सरकार ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है. ज्यादातर स्कूलों ने इसे शुरू भी कर दिया है. टीचर ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की क्लास ले रहे हैं. इसके लिए Microsoft टीम, जूम ऐप, YouTube ट्यूटोरियल और वॉट्सएप जैसे तकनीकी ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे नोट्स भी बच्चों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

ऑनलाइन एजुकेशन दे रहे स्कूल्स व्हॉट्सएप और अन्य ऐप के जरिए न केवल क्लासेस लगा रहे हैं बल्कि बच्चों को प्रोजेक्ट, टेस्ट पेपर और असाइनमेंट्स भी दे रहे हैं। ऐसे में बच्चों का मोबाइल पर बहुत वक्त बीत रहा है। जिससे न केवल उनकी आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है बल्कि बच्चों की मनोस्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

इसी के साथ मैं लिखना बंद करती हूं। मां और पापा जी को प्रणाम देन।

आपकी छोटी बहन

निती

Answered by suhasinipandraju
0

Answer:

the given one is correct

Explanation:

Similar questions