Hindi, asked by mdabbas213200, 13 days ago

answer fast in Hindi​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
96

Answer:

Questions :-

९. कोरोना की वजह से जो परेशानियां आई है उनके बारे में लिखो।

१०. प्राण वायु (ऑक्सीजन) हमें किस से मिलता है। उसे बचाने के लिए हमें कौन-कौन से उपाय करने चाहिए इस पर एक निबंध लिखो।

Required Answers :-

९. कोरोना की वजह से कोई लोगों ने अपनी जान गवाई। लोग अपने काम से हाथ धो बैठे। छोटे दुकानदारों को बहुत नुकसान हो गया। जो लोग दूसरे शहर रहकर अपना काम करते थे उनके लिए घर जाना बहुत आवश्यक बन गया पर कोरोना बढ़ने के कारण घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। फिर भी कुछ लोगों ने अपने घर वापस लौटने की बहुत कोशिश की कुछ लोग तो अपने घर भी पहुंच गए पर कुछ ने अपनी जान भी गवाह दी। कई स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस जो अपना काम कर रहे थे वह भी इस बीमारी से संक्रमित हो गई। कुछ लोग विदेशी अटक गई।

१०. प्राणवायु जिसे हम अंग्रेजी में ऑक्सीजन कहते हैं। हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है। प्राणवायु नहीं तो हमारी मृत्यु हो सकती है। पेड़ों से हमें प्राणवायु मिलती है। बचपन से हम सुनते आ रही है कि पेड़ लगाने चाहिए। पेड़ नहीं काटना चाहिए। पर हमने कभी इस विषय को आवश्यकता नहीं थी। आज कोरोना के कारण लोग मर रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हर जगह है। कई लोग तो इंसीजन ना होने के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। बचपन से ही सुना था कि १ दिन ऐसा आएगा जब ऑक्सीजन सिलेंडर हाथ में लेकर घूमना पड़ेगा। पर किसे पता था वह दिन भी इतनी जल्दी आ जाएगा। बड़े कहते थी खुली हवा आ रही है जितनी चाहिए उतनी ले लो मुफ्त की है कल यही हवा पैसे देकर लेनी पड़ेगी। आज यह बात सच भी हो गई। लोग दुगने दामो से भी ऑक्सीजन का खरीदने के लिए तैयार है। काश हमने तब अपने बड़ों की बात मान ली होती।

Similar questions