Hindi, asked by kinghacker, 16 days ago

answer fast in hindi




 \red{no \: spam}
question no 1​

Attachments:

Answers

Answered by gaur86rekha
2

a) किसी उत्पाद अथवा सेवा को बेचने अथवा प्रवर्तित करने के उद्देश्य से किया जाने वाला जनसंचार विज्ञापन (Advertising) कहलाता है। ... आशय यह कि उत्पादित वस्तु को लोकप्रिय बनाने तथा उसकी आवश्यकता महसूस कराने का कार्य विज्ञापन करता है।

b) आशय यह कि उत्पादित वस्तु को लोकप्रिय बनाने तथा उसकी आवश्यकता महसूस कराने का कार्य विज्ञापन करता है। उदाहरण के लिए कोई भी वस्तु जब बाजार में आती है, उसके रूप - रंग - सरंचना व गुण की जानकारी विज्ञापनों के माध्यम से ही मिलती है। जिसके कारण ही उपभोक्ता को सही और गलत की पहचान होती है। इसलिए विज्ञापन हमारे लिए जरूरी है।

c) बाईं ओर मध्य में विज्ञापित वस्तु के गुणों का उल्लेख करना चाहिए। दाहिनी ओर या मध्य में वस्तु का बड़ा-सा चित्र देना चाहिए। स्टॉक सीमित या जल्दी करें जैसे प्रेरक शब्दों का प्रयोग किसी डिजाइन में होना चाहिए। मुफ़्त मिलने वाले सामानों या छूट का उल्लेख अवश्य किया जाना चाहिए।

d) उन सभी संदेशो का एक अंश प्रस्तुत करना जो उपभोक्ता पर प्रभाव डालें।

वस्तुओं, कम्पनियों व संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में प्रस्तुत होना।

समाज की एक प्रतिनिधि संस्था के रूप में उद्यम प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग होना।

वस्तु की बिक्री बढ़ाने में प्रभावशाली भूमिका निभाना।

e) 4 bhed

banavat ke aadhar par

vigyapankarta ke aadhar par

prasar shetra me aadhar par

sandesh me aadhar par.

f) टीवी आधारित विज्ञापन की विशेषताआंे की बात करें तो हम कह सकते हैं कि आज हर घर में टीवी की पहुंच है। हर घर में तो क्या कई जगह पर तो झोपडियों में रहने वाले लोगों के पास रंगीन टीवी और उपर लगे आॅन एयर डिश जैसी सुविधाएं है। आज टीवी के कारण ही टीवी विज्ञापन का एरिया इतना विशाल हो चुका है कि किसी भी उत्पाद का सफलता का पैमाना टीवी से नापा जाता है। यानि जो दिखेगा वो ही बिकेगा वाली बात साबित हो रही है। इसके कुछ कारण है जो इसे अन्य विज्ञापन माध्यम से अलग करते है वे इस प्रकार है।

1. आॅडियो-वीडियो माध्यमः यह एक श्रव्य-दृश्य माध्यम है जो कम पढे लिखे लोगों के लिए लाभदायक भी है। चित्रित व्यवस्था होने के कारण हर कोई विज्ञापन का सार-सक्षेप समझ जाता है।

2. स्थानीय स्तर पर उपलब्धताः किसी एक शहर या जिले में विज्ञापन करने के लिए सभी विज्ञापन माध्यमों में सबसे प्रबल और टारगेट रीच का माध्यम है टीवी विज्ञापन और इसको पूरा करवाता है केबल टीवी कनेक्शन। केबल के जरिए हम उन क्षेत्रों तक भी पहुंच सकते हैं जहां लोग समाचार-पत्र ही न पढते हो या अन्य कोई मीडिया का यूज ही न करते हो।

3. स्पेशल चैनल, स्पेशल विज्ञापनः यहां स्पेशल से अभिप्राय स्पेशल है यानि कुछ ऐसे विज्ञापन जिन्हें केवल कुछ ही चैनल पर चलाया जाता है या कई ऐसे टीवी चैनल जिन पर स्पेशली विज्ञापन ही चलते है। उदाहरण के तौर पर होमशोप 18 के चैनल पर पूरी तरह से विज्ञापन ही चलते है और ये विज्ञापन केवल होमशोप18 के ही होते हैं। इसी तरह सिनेमा टीवी नामक चैनल पर केवल नाप तोल डाॅट काॅम के ही विज्ञापन चलते है।

4. ग्राफिक्स के जरिए और बेहतरीः आज टीवी विज्ञापन ग्राफिक्स और बेकग्राउंड म्यूजिक के जरिए और बेहतर लगते है। कुछ विज्ञापन तो ऐसे होते है जिसे एक बार देखने के बाद उसकी बेहतर म्यूजिक कंपोज से याद हो जाते है या कही चलते है तो उसकी आवाज सुनते ही जेहन में आ जाता है कि अमुक कंपनी का विज्ञापन आ रहा है।

5. डीलर के आत्मविश्वास को बढावाः जैसा की पहले ही बताया जा चुका है कि आज मार्केट में जो दिखेगा वो बिकेगा वाली कहावत सौ आने सच साबित हो रही है। इसलिए किसी उत्पाद की डीलिंग करने वाला डीलर भी यही चाहता है कि उसके उत्पाद का विज्ञापन टीवी पर आए ताकि वह लोकप्रिय हो और उस उत्पाद की ज्यादा से ज्यादा ब्रिकी हो। आज आपकों हर दुकानदार के पास सैंकडों ऐसे उत्पाद मिलेंगे जिसका विज्ञापन टीवी में आ रहा हो और बगैर टीवी में आने वाले एक-दो। आप भी उन्ही उत्पादांे को खरीदना चाहेंगे जो टीवी में आ रहे हो। ऐसे में टीवी में विज्ञापन आने के कारण डीलर का आत्मविश्वास बढ जाता है।

6. इमिजेट फीडबेकः अविलंब प्रतिपुष्टि से हमारा अभिप्राय विज्ञापन की सफलता-असफलता पर लोगों द्वारा कुछ ही समय में दी गई प्रतिक्रिया है।

प्रायः हम देखते है कि कई बार किसी विज्ञापन के आने के बाद उस उत्पाद की ब्रिकी में जबरदस्त इजाफा होता है, तो कई बार यूं का यूं पडा रह जाता है। ऐसे में कंपनी अपनी डिमांड और सप्लाई का निचैड निकाल कर अंदाजा लगा लेती है कि इस विज्ञापन से कितना लाभ हुआ। इसके अलावा कई बार विज्ञापन में टोल-फ्री या मिस्ड काॅल या अन्य कोई सुविधाएं या प्रलोभन देकर कंपनी उसका फीडबेक ले लेती है।

g) बाईं ओर मध्य में विज्ञापित वस्तु के गुणों का उल्लेख करना चाहिए। दाहिनी ओर या मध्य में वस्तु का बड़ा-सा चित्र देना चाहिए। स्टॉक सीमित या जल्दी करें जैसे प्रेरक शब्दों का प्रयोग किसी डिजाइन में होना चाहिए। मुफ़्त मिलने वाले सामानों या छूट का उल्लेख अवश्य किया जाना चाहिए।

hope it helps

pls mark me as a brainliest

pls mark me as a brainliest

drop some thanks

Answered by amulani883
1

Answer:

what is meaning of fabulous?

Similar questions